पुणे : यहां के सतारा रोड पर बीती रात तीन अलग-अलग दुकानों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में दो लोगों के झुलसने की सूचना है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार रात करीब 2.30 बजे पुणे सतारा रोड पर डीमार्ट के पास तीन अलग-अलग दुकानों में अचानक आग लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.
इस बीच स्थानीय लोग भी काफी संख्या में एकत्र हो गए और आग को बुझाने की कोशिश की. हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी और इसे काबू में करना मुश्किल था. फिर दमकल कर्मियों ने दमकल की 7 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में दो लोगों के घायल होने की खबर है. दमकल कर्मियों के अनुसार, दुकानों में कुछ विस्फोट भी हुए जिससे आग की लपटें और फैल गईं और दुकानों को बड़ा नुकसान हुआ. बताया जा रहा है कि आग जिन दुकानों में लगी उनमें एक रसोई उपकरण और दूसरी मोबाइल फोन की दुकान थी.