दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire broke out in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में दुकानों में लगी आग, दो झुलसे

महाराष्ट्र के पुणे में सतारा रोड पर स्थित तीन अलग-अलग दुकानों में बीती रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों के झुलसने की खबर है.

Etv Bharatfire broke out at three different shops on Pune Satara Road Maharashtra
Etv Bharatमहाराष्ट्र के पुणे में दुकानों में लगी आग, दो झुलसे

By

Published : May 1, 2023, 9:16 AM IST

पुणे : यहां के सतारा रोड पर बीती रात तीन अलग-अलग दुकानों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में दो लोगों के झुलसने की सूचना है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार रात करीब 2.30 बजे पुणे सतारा रोड पर डीमार्ट के पास तीन अलग-अलग दुकानों में अचानक आग लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.

इस बीच स्थानीय लोग भी काफी संख्या में एकत्र हो गए और आग को बुझाने की कोशिश की. हालांकि, तब तक आग काफी फैल चुकी थी और इसे काबू में करना मुश्किल था. फिर दमकल कर्मियों ने दमकल की 7 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में दो लोगों के घायल होने की खबर है. दमकल कर्मियों के अनुसार, दुकानों में कुछ विस्फोट भी हुए जिससे आग की लपटें और फैल गईं और दुकानों को बड़ा नुकसान हुआ. बताया जा रहा है कि आग जिन दुकानों में लगी उनमें एक रसोई उपकरण और दूसरी मोबाइल फोन की दुकान थी.

ये भी पढ़ें- Train fire incident accused nabbed: केरल में ट्रेन आगजनी मामले का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे इलाके के घोड़बंदर रोड पर कपूरबावड़ी में सिनेवंडर मॉल और ओरियन पार्क में भीषण आग लगी थी. पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया. पुलिस के अनुसार रात करीब 9 बजे सिनेवेंडर मॉल से सटे ओरियन बिजनेस पार्क बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग लग गई और बाद में आग फैलकर बगल के सिनेवेंडर को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details