राजकोट: गुजरात के राजकोट में स्थित उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 11 आईसीयू वॉर्ड में भर्ती थे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा आश्वासन दिया प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद कर रहा है.
जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में गुजरात सरकार को फटकार लगाई है. न्यायालय ने कहा कि ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं फिर भी सरकार ने कुछ नहीं किया.
न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि 'यह चौंकाने वाला है, और यह पहली घटना नहीं हैं हम इस घटना पर स्वत: संज्ञान ले रहे हैं.'
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद उसे बुझाने के लिए मौके पर कई दमकलों को भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई मरीज आग की लपटों की वजह से झुलस गए है. घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं शिवानंद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.