मुंबई : राज कुंद्रा और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की कंपनी से जुड़े तीन निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार अश्लीलता मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल को सौंपे गए बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह केस मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
पोर्नोग्राफी केस : राज कुंद्रा की कंपनी के तीन प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा पर मुंबई क्राइम ब्रांच शिकंजा कसती जा रही है. गुरुवार को राज कुंद्रा और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की कंपनी से जुड़े तीन निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.
FIR
यह भी पढ़ें-राज कुंद्रा ने अश्लील एप हॉटशॉट से 5 माह में कमाए थे इतने करोड़ रुपये
वहीं एक अन्य मामले में शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने जमीन सौदे के मामले में सुधाकर घरे नाम के शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपियों ने फर्जी कागजात के सहारे सुनंदा को जमीन 1.6 करोड़ रुपये में बेच दी थी. आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.