नई दिल्लीःमशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनकी कंपनी के साथ किए गए करार को ना केवल सपना चौधरी ने तोड़ा, बल्कि उनके क्लाइंट को भी कंपनी से दूर करने का काम किया.
फिलहाल इस बाबत आईपीसी की धारा 406/420 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आर्थिक अपराध शाखा पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा को बीते जुलाई महीने में शिकायत दी गई थी.