भोपाल :आज शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर हर कोई अपने शिक्षकों का आशीर्वाद ले रहा है. जीवन में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दे रहा है. लेकिन राजगढ़ जिले में माचलपुर के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल (Higher Secondary School) में कुछ छात्राओं ने अपने ही शिक्षक के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. दरअसल, शिक्षक दिवस पर कुछ बालिकाएं सिविल ड्रेस (Civil Dress) में स्कूल पहुंची थीं. जिस वजह से प्राचार्य (Principal) राधेश्याम मालवीय नाराज हो गए. इस दौरान प्राचार्य ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. सिविल ड्रेस में स्कूल आने पर प्राचार्य ने छात्राओं से कहा कि कल से बिना कपड़ों के ही आ जाना, लड़कों को तुम ही बिगाड़ रही हो.
प्रिंसिपल के खिलाफ छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत
प्राचार्य के इस बयान से छात्राएं नाराज हो गईं. विरोध में उन्होंने स्कूल की अन्य छात्रों को इकट्ठा किया. सभी ने स्कूल से लेकर पुलिस थाने तक रैली निकाली और प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने कहा कि आरोपी प्रिंसिपल राधेश्याम मालवीय के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. फिलहाल प्राचार्य फरार है, उसे सस्पेंड कर दिया गया है.