नोएडा: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ट्विटर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर सोमवार की शाम खुर्जा नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. विश्न मानचित्र में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया गया था, जिसको लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध व्यक्त किया था. सोमवार की शाम को ट्विटर ने विवादित नक्शा हटा दिया था.
बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा, विश्व के मानचित्र में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया. यह कोई संयोग की बात नहीं है. इस कदम से मेरे सहित सभी भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं.