रायपुर :छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 2259 पदों पर हुई भर्ती के लिए अलग-अलग जिलों के परिणाम जारी किया गया है. इस भर्ती परीक्षा में 15 ट्रांसजेंडर भी चयनित हुए हैं. पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम में 15 ट्रांसजेंडर का चयन हुआ है. परीक्षा परीणाम के बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.
मितवा ग्रुप संचालक विद्या राजपूत ने बताया कि पुलिस भर्ती में शामिल प्रतिभागियों ने दुनिया को संदेश दिया है. उन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका मिले, तो स्त्री और पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं. वह भी सम्मान से जिंदगी जीने के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर को समाज में कलंक माने जाने के कारण वे परिवार और समाज से बहिष्कृत रहे हैं. वह पूरी तरह से समाज, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन में प्रतिभागी होने से वंचित रहे हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दिन रात मेहनत कर छत्तीसगढ़ पुलिस में 15 ट्रांसजेंडर फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर पुलिस के लिए चयनित हुए हैं.
चयनित प्रतिभागी ने व्यक्त की खुशी