दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire In Gujarat Rubber Factory: रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा

महाराष्ट्र के सोलापुर में स्थित सोलापुर गुजरात रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग में करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग इतनी भीषण थी कि इसके धूएं को 5 किमी दूर से भी देखा जा सकता था.

Fierce fire in Solapur Gujarat rubber factory
सोलापुर गुजरात रबर फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Feb 15, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 4:51 PM IST

सोलापुर गुजरात रबर फैक्ट्री में भीषण आग

सोलापुर: महाराष्ट्र में सोलापुर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में सोलापुर गुजरात रबर फैक्ट्री में बुधवार सुबह तड़के आग लग गई. इस आगजनी में करोड़ों रुपये की रबड़ जलकर राख हो गई है. गुजरात रबर फैक्ट्री दोपहिया और चार पहिया वाहन कंपनियों के टायरों के लिए रबर का निर्यात करती थी. अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में लगी आग करीब 5 किलोमीटर तक दिखाई दे रही थी.

रात करीब 1:30 बजे लगी आग सुबह 6:30 बजे तक सुलगती रही. आग लगने का सही कारण अभी सामने नहीं आया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बड़ी मात्रा में आर्थिक नुकसान हुआ है. सोलापुर नगरपालिका, एमआईडीसी, एनटीपीसी, अक्कलकोट शहर, बरशी से 50 दमकल गाड़ियों को बुलाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस आगजनी के चलते आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली करा दिया गया.

उपलब्ध सामग्री को स्थानांतरित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी केदार अवटे ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 25 लोगों की एक टीम को सक्रिय किया गया है. सोलापुर सिटी पुलिस बल फाटा में डेरा डाले हुए है, आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक सूचना है कि करोड़ों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई है.

पढ़ें:Smugglers Arrested : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सूडो एफेड्रिन ड्रग भेजने की तैयारी में दो तस्कर गिरफ्तार

गुजरात रबर फैक्ट्री, एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है, जिसमें सैकड़ों कर्मचारी कार्यरत हैं. यह कंपनी मूल रूप से गुजरात राज्य की है, इसकी इकाइयां देश भर में कई जगहों पर काम कर रही हैं. अंतरराष्ट्रीय दोपहिया और चौपहिया वाहन कंपनियों के लिए गुजरात रबर फैक्ट्री से उच्च गुणवत्ता वाले टायर रबर का निर्यात किया जाता है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details