नई दिल्ली :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री के. रहमान खान (Former Union Minister K. Rehman Khan) ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के सही लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं दे रही है. अब मुसलमानों को देश के सबसे पुराने दल को लेकर अपनापन महसूस नहीं हो रहा है जिसका खामियाजा पार्टी भुगत रही है.
उन्होंने एक साक्षात्कार में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पदासीन मुस्लिम नेताओं की योग्यता पर भी सवाल खड़े किए और दावा किया कि राष्ट्रीय संगठन में मुसलमान समुदाय (Muslim community in the national organization) से सही लोगों को जगह नहीं दी गई है. राज्यसभा के पूर्व उपसभापति ने यह भी स्पष्ट किया कि वह आजीवन कांग्रेसमैन रहेंगे क्योंकि पार्टी छोड़ना उनके डीएनए में नहीं है.
उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ऐसी खबरें हैं कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने कर्नाटक में कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है जिसे इन नेताओं को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. खान का कहना है कि उनकी किशोर के साथ कोई मुलाकात नहीं हुई है.
रहमान खान संप्रग सरकार के समय 2004 से 2012 तक राज्यसभा के उपसभापति और 2012 से 2014 तक अल्पसंख्यक कार्य मंत्री रहे. वह 1994 से 2018 तक लगातार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.
इंडियन मुस्लिम : द वे फॉरवर्ड नामक पुस्तक लिखने वाले 82 वर्षीय खान ने कहा कि देश की 20 करोड़ की आबादी को लगता है कि उसके नेतृत्व की कोई पहचान नहीं है. यह राजनीतिक नेतृत्व देने की उम्मीद कांग्रेस से ही की जा सकती है. कांग्रेस ने (मुस्लिम समुदाय से) अच्छे नेताओं को आगे बढ़ाने को तवज्जो नहीं दी.
अगर आप मुस्लिम समुदाय से किसी को भी आगे लाते हैं तो उसकी लोकप्रियता उसके समुदाय में होनी चाहिए. सिर्फ नाम से नुमाइंदगी देने से नेतृत्व नहीं उभरता है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में मुस्लिम नेतृत्व नहीं उभर पाया है. यह जरूर है कि दूसरे दलों के मुकाबले कांग्रेस ने मुसलमानों को ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया. लेकिन यह प्रतिनिधित्व देते समय यह ध्यान नहीं किया गया कि कौन सही नेतृत्व है.
यह पूछे जाने पर कि क्या मुस्लिम समुदाय से योग्य लोगों को पार्टी में नहीं बढ़ाया जा रहा है तो रहमान खान ने कहा कि जी बिलकुल. कई राज्यों में कांग्रेस से मुस्लिम समुदाय की दूरी के सवाल पर पूर्व अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि एंटनी समिति की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस को लगा कि हमें मुस्लिम पार्टी माना जा रहा है जिससे हिंदू हमसे दूर हट रहा है.
अब मुसलमानों के बारे में खुलकर बात करने से पार्टी पीछे हट रही है. पार्टी की यह कमी है कि वह सिद्धांतों के मुताबिक नहीं जा रही है. खान ने जोर देकर कहा कि अल्पसंख्यक 70 साल से आपके साथ खड़ा था और आपको सत्ता में लाने के लिए एकजुट होकर काम करता था.