भोपाल:राजधानी भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र में चाय-नाश्ते की दुकान पर ट्रे में रखा समोसा उठाने पर दुकानदार पिता-पुत्र पर खून सवार हो गया. दोनों ने मिलकर क्षेत्र के रहने वाले युवक पर चाय बनाने वाले पतीले और डंडा से सिर पर हमला कर दिया. हमले में विनोद अहिरवार पुत्र स्वर्गीय बलराम अहिरवार नामक युवक की मौत हो गई है. पुलिस जब उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टि में ही मृत घोषित कर दिया.
समोसा उठाने पर बढ़ा विवाद :राजधानी भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र के शंकर नगर में रहने वाले पिता-पुत्र हरिसिंह और सीताराम चाय-नाश्ते का ठेला लगाते हैं. उसने एक मिस्त्री के सिर पर चाय का पतीला और डंडा मारकर हत्या कर दी. क्षेत्र में रहने वाले विनोद अहिरवार पेशे से मिस्त्री का काम करता था. रविवार शाम को वह शराब के नशे में घर की ओर जा रहा था और मोहल्ले में चाय-नाश्ते के ठेले पर रुककर उसने ट्रे से एक समोसा उठाकर खा लिया. जब दुकानदार के पुत्र ने उसे रोका तो उसने उसको गालीगलौज करना शुरू कर दिया.