पुणे :भारत में जल प्रबंधन एवं संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले फादर हरमान बाशर (Father Hermann Bacher) का स्विट्जरलैंड में निधन हो गया. वह 97 वर्ष के थे. फादर बाशर के एक सहयोगी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
भारत में खासतौर से सूखाग्रस्त इलाकों में जल प्रबंधन के लिए लगभग 60 साल बिताने वाले फादर बाशर ने नए जल संसाधन खोजने और उन्हें विकसित करने के लिए महाराष्ट्र में भारत-जर्मन वाटरशेड विकास कार्यक्रम (आईजीडब्ल्यूडीपी) की शुरुआत की.
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को स्विट्जरलैंड में उनका निधन हो गया. आईजीडब्ल्यूडीपी के तहत उन्होंने नए जल संसाधन विकसित करने पर जोर दिया. महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 'कृषि भूषण' पुरस्कार प्रदान किया था और जर्मनी की सरकार ने उन्हें प्रतिष्ठित 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' पुरस्कार से नवाजा था.