बूंदी.जिले के लाखेरी कस्बे में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है, जहां पहले पिता-पुत्र एक साथ बैठकर शराब पार्टी किए और फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने पुत्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार रात को आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. वहीं, आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
लाखेरी एसएचओ महेश कारवाल ने बताया कि नयापुरा इलाके के रहने वाले राजेश बुहावत अपने बेटे अभिषेक उर्फ सोनू के घर पर शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान अन्य रिश्तेदार भी वहां मौजूद थे. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. शराब पार्टी के बाद उनके रिश्तेदार वहां से चले गए और फिर राजेश बुहावत भी अपने घर आ गए. इसके बाद अभिषेक अपने पिता राजेश के घर जा पहुंचा, जहां दोनों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई. इसमें राजेश ने चाकू से अभिषेक की छाती पर वार कर दिया. ऐसे में चाकू अभिषेक के फेफड़े में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेःचित्तौड़गढ़: दिनदहाड़े युवक की चाकू घोंपकर हत्या
सामने आई अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही - घटना के समय अभिषेक की पत्नी सीमा और मां राजरानी सावन महोत्सव में शामिल होने के लिए नजदीक ही एक मंदिर में गई थी. जब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो छोटे बेटे अविनाश को इसकी सूचना दी. अविनाश एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में कांटेक्ट वर्कर है. ऐसे में वो काम छोड़कर वहां से घर पहुंचा, जहां से वो अभिषेक को लाखेरी अस्पताल ले गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को अभिषेक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जबकि अभिषेक की मौत संदिग्ध रूप से होने की बात कही जा रही है. साथ ही उसके शरीर पर चाकू के निशान भी देखे गए थे. इसके बावजूद अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना देने की बजाय शव को परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ेंः शराब कारोबारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवासी समाज बैठा धरने पर
पूछताछ में हुआ खुलासा -पड़ोसियों ने पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. शुरुआत में परिजन कुछ भी कहने से इनकार करते रहे, लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. उसके बाद आरोपी राजेश को बुधवार रात को हिरासत में ले लिया गया. वहीं, गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि आरोपी राजेश बुहावत 65 साल है, जो एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से रिटायर्ड हुआ है. वहीं, मृतक अभिषेक (35) सीमेंट फैक्ट्री में कांट्रेक्चुअल वर्कर था. दोनों के लाखेरी के नयापुरा इलाके में अलग-अलग मकान है.