भाटपारा : विजया समारोह के दौरान तृणमूल के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की रात भाटपारा थाना क्षेत्र के भाटपारा नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के कांताडांगा इलाके की है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार उस दिन तृणमूल का विजय सम्मेलन चल रहा था वहां 2-3 लोगों ने बाइक पर आकर तृणमूल कार्यकर्ता गौरव प्रसाद पर लगातार तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली उसके पेट में लगी. एक मजदूर बाल-बाल बचा. गोली लगने के तुरंत बाद उसे प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया. जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चला है.
भाटपारा में विजया समारोह में तृणमूल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मारी गोली
भाटपारा में विजया समारोह के दौरान तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मारी स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 2-3 लोग बाइक पर आए और तृणमूल कार्यकर्ता गौरव प्रसाद पर लगातार तीन राउंड फायरिंग की.
भाटपारा में विजया समारोह में तृणमूल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मारी गोली
पढ़ें: कर्नाटक में ऑनर किलिंग: दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी बेटी, पिता ने दोनों को मार डाला
किसी भी शूटर की पहचान नहीं हो पाई है. भाटपारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक गौरव जमीन और पैसे के लेन-देन के कारोबार से जुड़ा है. ये फायरिंग व्यवसाय से संबंधित या व्यक्तिगत कारणों से हुई हो सकती है. कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक और फायरिंग हुई थी. पुलिस अभी तक उस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. इस बार फिर भाटपारा में फायरिंग हुई थी.