हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 6 दबे, 2 की मौत फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में साल का आखिरी दिन जाते-जाते गम दे गया. यहां एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई जिससे 6 लोग मलबे के नीचे दब गए. रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन इस बड़े हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल है.
अचानक गिरी छत :फरीदाबाद में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल फरीदाबाद के मलेरना रोड में निर्माणधीन मकान की छत अचानक से गिर पड़ी. इस हादसे के चलते मकान मालिक समेत 6 लोग उसके मलबे के नीचे दब गए. जैसे ही हादसे की ख़बर फैली तो वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद वहां मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिशें शुरू हो गई.
हादसे में दो की मौत :रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पूरे हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे मकान मालिक और ठेकेदार समेत एक मजदूर को निकाला गया. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बादशाह खान सिविल अस्पताल भेजा गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चेकअप किया जिसके बाद मकान मालिक लखनपाल समेत ठेकेदार को डेड घोषित कर दिया गया. वहीं इस बीच तीसरे मजदूर की हालत भी काफी ज्यादा नाजुक होने की ख़बरें आ रही हैं.
लंच टाइम के दौरान हादसा :घटनास्थल पर पहुंचे बल्लभगढ़ के डीसीपी राजेश दुग्गल ने ईटीवी भारत को बताया कि मजदूर जब लंच कर रहे थे, उस दौरान ये हादसा हुआ. मलबे से तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें :गुरुग्राम के सेक्टर 15 में बड़ा हादसा, जगन्नाथ मंदिर के पास दीवार गिरने से दबे 5 मजदूर, अस्पताल ले जाने के बाद एक की मौत