दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Crime News: रियल क्राइम स्टोरी लिखने के लिए खुद क्रिमिनल बना युवक, पहुंच गया जेल, जानिए ये दिलचस्प मामला - Haryana Crime News

Haryana Crime News: हालात से मजबूर होकर या फिर महंगे शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले बहुत से लोगों की कहानी आपने सुनी होगी, लेकिन हरियाणा के एक युवक ने क्राइम की रियल स्टोरी लिखने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. ये घटना सुनकर खुद पुलिस भी हैरान है. जानिए पूरा मामला क्या है.

Faridabad Crime Branch Sector 48
Robbery accused arrested in Faridabad

By

Published : Jul 6, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 7:50 PM IST

रियल क्राइम स्टोरी लिखने के लिए खुद क्रिमिनल बन गया युवक, पहुंच गया जेल

फरीदाबाद:फिल्म की क्राइम थ्रिलर कहानी लिखने के लिए हरियाणा का एक युवक खुद क्रिमिनल बन गया. ये बात हैरान करने वाली जरूर है लेकिन पुलिस की मानें तो सच है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने लूट की एक वारदात का खुलासा किया. घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया. यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने जो खुलासा किया उसने सबको हैरान कर दिया. युवक सिर्फ इसलिए लूट की वारदात में शामिल हो गया क्योंकि उसे क्राइम की रियल स्टोरी लिखनी थी और वो असली वारदात का अुनभव करना चाहता था. वो खुद की कहानी लिख पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे जेल भेजने की कहानी लिख दी.

ये भी पढ़ें-ये ठेका हमे दे दो, वरना ठोंक देंगे, शराब कारोबार पर कब्जे के लिए गुरुग्राम में खून की होली खेल रहे ये गैंगस्टर

पूरी घटना क्या है- फरीदाबाद के डबुआ पाली रोड पर पंखे का रेगुलेटर बनाने वाली संजना टूल्स नाम की कंपनी में 21 जून की शाम को लूट हुई. चार आरोपियों ने मालिक कुंदन लाल को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उसे बांध दिया. उसके बाद दुकान से कॉपर वायर के बंडल, 58 हजार कैश और मालिक की स्कूटी समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गये. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सौरभ नाम का एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने 2 जुलाई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया.

तीन आरोपी गिरफ्तार- घटना के बारे में जानकारी देते हुए फरीदाबाद एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में कृष्णा, शैलेंद्र कुमार उर्फ पहलवान और इरशाद उर्फ सनी शामिल हैं. आरोपी कृष्णा उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव फरसोटी का, आरोपी शैलेंद्र कुमार उर्फ पहलवान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का और आरोपी इरशाद उर्फ सनी रोहतक की एकता कॉलोनी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-Faridabad Crime News: 39 लाख रुपये की लूट के 4 आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड, जानें पूरा मामला

एसीपी अमन यादव ने पूरी घटना की जानकारी दी.

दो आरोपी यूपी के रहने वाले- फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने आरोपियो को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्णा एक साल पहले इसी कंपनी में काम करता था. उसे कंपनी के संबंध में पूरी जानकारी थी. लूट की वारदात का मास्टरमाइंड शैलेंद्र कुमार है. फरीदाबाद एसीपी के मुताबिक आरोपी पहले भी इस तरह के अपराध को अंजाम दे चुका है. आरोपी शैलेंद्र पहले भी जेल जा चुके हैं. वो करीब 8 साल जेल की सजा वो पहले भी काट चुका है. 2 महीने पहले ही वो जेल से बाहर आया था.

आरोपी इरशाद का कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है. वो शौकिया तौर पर स्टोरी राइटिंग का काम करता है. वो क्राइम से संबंधित कहानी लिखना चाहता था इसलिए इस वारादत में शामिल हुआ. वो अपराध का असली अनुभव लेना चाहता था कि लूट की वारदात में होता क्या है. अमन यादव, एसीपी क्राइम, फरीदाबाद

पुलिस ने बताया कि कृष्णा ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियो से लूटी गई स्कूटी, तांबे के तार के 2 बंडल और 10 हजार रुपये कैश बरामद किये गये हैं. आरोपी लूट के समय सीसीटीवी डीवीआर को भी उखाड़कर ले गए थे, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने कहा कि तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक की नोक पर शोरूम मालिक से लूट, खौफ के साए में व्यापारी

Last Updated : Jul 6, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details