दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आसमां के फाइटर जेट से 'सपनों को लगे पंख', बने कश्मीर के सबसे युवा पायलट

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा जिले का युवक वाणिज्यिक लाइसेंस प्राप्त करके घाटी का सबसे युवा पायलट बन गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उसने बताया कि उसने अपने सपने को कैसे दी 'उड़ान'.

farhan majid
farhan majid

By

Published : Jan 15, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 2:48 PM IST

श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर का अवंतीपोरा हाल के कई वर्षों में आतंकवाद के लिए में चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार कुछ अलग है जिस कारण इस जगह के बारे में लोग बात कर रहे हैं. अवंतीपोरा का युवक फरहान मजीद वाणिज्यिक लाइसेंस प्राप्त करके घाटी का सबसे युवा पायलट बन गया है.

20 वर्षीय फरहान मजीद ने मंटक्वी हायर सेकेंडरी स्कूल अवंतीपोरा से 12 वीं कक्षा पास करने के बाद उत्तराखंड में एकेडमी ग्लोबल कोनक्ट एविएशन सर्विसेज प्रा. लि. में प्रवेश लिया.

फरहान मजीद घाटी के सबसे कम उम्र के पायलट

फरहान ने बताया कि 'मुझे बचपन से ही उसे हवाई जहाज पसंद थे. मैं परिवार के सदस्यों के साथ एयरफोर्स बेस कैंप के पास अपने खेतों पर जाता था, जहां मैंने फाइटर जेट्स को उड़ते देख कहा कि मैं इस तरह कब उड़ूंगा.'

फरहान ने बताया कि 'मुझे घाटी का सबसे युवा भारतीय वाणिज्यिक लाइसेंस धारक होने पर गर्व महसूस हो रहा है.' उन्होंने कहा कि वह पिता से प्रेरित थे जिन्होंने हमेशा उन्हें कुछ अलग करने के लिए कहा.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सेना ने बदला एसओपी, आतंकियों के आत्मसमर्पण पर जोर

फरहान ने कहा कि सोशल मीडिया आधुनिक दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. फरहान ने युवाओं से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की.

Last Updated : Jan 17, 2021, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details