श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर का अवंतीपोरा हाल के कई वर्षों में आतंकवाद के लिए में चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार कुछ अलग है जिस कारण इस जगह के बारे में लोग बात कर रहे हैं. अवंतीपोरा का युवक फरहान मजीद वाणिज्यिक लाइसेंस प्राप्त करके घाटी का सबसे युवा पायलट बन गया है.
20 वर्षीय फरहान मजीद ने मंटक्वी हायर सेकेंडरी स्कूल अवंतीपोरा से 12 वीं कक्षा पास करने के बाद उत्तराखंड में एकेडमी ग्लोबल कोनक्ट एविएशन सर्विसेज प्रा. लि. में प्रवेश लिया.
फरहान ने बताया कि 'मुझे बचपन से ही उसे हवाई जहाज पसंद थे. मैं परिवार के सदस्यों के साथ एयरफोर्स बेस कैंप के पास अपने खेतों पर जाता था, जहां मैंने फाइटर जेट्स को उड़ते देख कहा कि मैं इस तरह कब उड़ूंगा.'