गाजीपुरः काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में पांच भारतीय युवकों की भी मौत हो गई थी. इनमें चार युवक गाजीपुर के थे. चारों दोस्त नेपाल घूमने गए थे. उनकी मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. जिला प्रशासन की मदद से सोमवार को मृतकों के परिजनों को शवों की शिनाख्त के लिए नेपाल रवाना किया गया.
बता दें कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यति एयरलाइंस के विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 68 यात्री सवार थे. हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. अब तक 68 शव बरामद हुए हैं. इनमें पांच भारतीय भी शामिल हैं, जिसमें चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे.नेपाल विमान हादसे में जो गाजीपुर के लोग मारे गए हैं उनकी पहचान 25 साल के अनिल राजभर पुत्र रामदरस राजभर निवासी चकजैनब, जहूराबाद, 30 साल के सोनू जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल निवासी जकजैनब, जहूराबाद, 22 साल के अभिषेक कुशवाहा निवासी धरवा कला, 25 साल के विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी अलावलपुर के रूप में हुई है. एक संजय जायसवाल की भी मौत हुई है. चार युवक गाजीपुर के थे. चारों नेपाल घूमने गए थे.