कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. लगातार बारिश के कारण रविवार आधी रात घर की दीवार ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में माता पिता और तीन बेटियां है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो चुका है. लेकिन बारिश के कारण नदी नाले उफान पर होने के चलते पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी ताकि घटना स्थल पर पहुंचा जा सके. हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई. लेकिन बारिश की वजह से जगदलपुर से हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पखांजूर में दीवार गिरने से पूरा परिवार खत्म : यह दर्दनाक हादसा कांकेर जिले अंतर्गत पखांजूर क्षेत्र के परलकोट के पीवी 110 गांव में हुआ. बताया जा रहा है कि परिवार घर में सो रहा था. इसी दौरान आधी रात को कच्चे मकान की दीवार ढह गई. जिसमें पूरा परिवार खत्म हो गया. हादसे की जानकारी लगने के बाद कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने गहरा शोक जताया. परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए एसडीएम और तहसीलदार पखांजूर ने पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल आरबीसी 6 और 4 के तहत प्रकरण बनाकर सहायता करने के निर्देश दिये हैं.