बेंगलुरु :कर्नाटक के करवार में 12 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया जा रहा है. इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
दरअसल, गांव के मुखिया के कहने पर कुछ लोगों ने कुछ जानवरों को मारा था. इसको लेकर अब मामला दर्ज किया गया है. जिन लोगों ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है, उनका समाज से बहिष्कार किया जा रहा है.