कानपुर देहातःउत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक एसबीआई बैंक की शाखा में जाली नोट मिलने पर हड़कंप मच गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने जानकारी होने पर बैंक शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जाली नोट भेजने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला कानपुर देहात के कोतवाली भोगनीपुर अंतर्गत कस्बा पुखरायां का है. जहां एसबीआई बैंक की शाखा से नकली नोट भेजे जाने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को शिकायती पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि एसबीआई पुखरायां के मुद्रा तिजोरी के प्रेषण से प्राप्त नोटो में कुछ नोट जाली पाए गए हैं. जिसकी जानकारी बैंक को दी गई और बैंक से पूरे मामले में जवाब मांगा गया. जहां बैंक से कोई भी स्पष्ट जवाब अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नहीं दिया गया.
इसके बाद नोट का विवरण राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की साइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जानकारी होते ही एसपी कानपुर देहात ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को दिया. पुलिस ने तत्काल एसबीआई पुखरायां शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.