शिमला : भारतीय जनता पार्टी ने मंडी संसदीय सीट से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, गुरुवार सुबह शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर मंडी संसदीय सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बताकर एक फर्जी लिस्ट जारी कर दी. उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी करने के बाद साइबर विभाग में मामला दर्ज हुआ है.
साइबर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट वायरल हुई थी, जिसमें मंडी से लोक सभा सीट के लिए कंगना का नाम दिया गया था. जब पार्टी ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. हालांकि कंगना रनौत ने पहले ही साफ कर दिया था कि अभी राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है.