लखनऊ : इनकम टैक्स विभाग के लखनऊ दफ्तर में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी के लिये इंटरव्यू लिए जा रहे थे. इंटरव्यू क्रैक करने वाले अभ्यर्थियों से 10 लाख घूस लेकर नियुक्ति पत्र भी बांटे जा रहे थे. जब इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो पता चला कि यहां तो फर्जीवाड़ा चल रहा था. मौके से फर्जीवाड़े की मास्टरमाइंड एक महिला को पकड़ा गया है. महिला ने आवेदन करने वालों से 10-10 लाख रुपये वसूले थे. इस फर्जीवाड़े में विभाग के दो अधिकारी भी साथ दे रहे थे, हालांकि उनके नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, मंगलवार को विभाग के कुछ कर्मचारियों ने कैंटीन में फर्जी तरीके से इंटरव्यू (fake job interviews in lucknow income tax office) होने की सूचना दी, जिस पर अधिकारियों व कर्मचारियों की मदद से एक महिला को पकड़ा गया. पकड़ी गई महिला का नाम प्रियंका मिश्रा है. उसके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र, आयकर विभाग की मुहर व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. वहीं प्रत्यक्षकर भवन परिसर से सात युवक-युवतियों को भी पकड़ा गया, जिन्होंने बताया कि सभी को आयकर निरीक्षक पद के इंटरव्यू के बाद नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था. सभी ने इसके लिए प्रियंका मिश्रा को 10-10 लाख रुपए दिए थे.