दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दस गिरफ्तार - फर्जी आधार कार्ड

कर्नाटक पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके लिए पुलिस ने एक अभियान चलाया. इसका नेतृत्व डीसीपी रवि कुमार ने किया. पुलिस ने इस मामले में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है.

फर्जा दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड
फर्जा दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड

By

Published : Jan 4, 2021, 8:51 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने आधार कार्ड सहित अन्य कई फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अब तक इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरु पुलिस ने ऑपरेशन चला कर आरोपियों को पकड़ा.

पुलिस ने बेंगलुरु के कनकपुरा रोड के गुलाल गांव के एक अपार्टमेंट में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस सहित जाली दस्तावेज जब्त किए.

डीसीपी रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह ऑपरेशन चलाया.

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों को बनाने के मामले में कमलेश कुमार भावलिया को पहले ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि कमलेश फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इस्तेमाल करता था. वह अपने घर पर ही फर्जी दस्तावेजों को बनाता था.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कमलेश ने स्वीकार किया कि वह पिछले दो वर्षों से सरकार और जनता को धोखा देकर फर्जी दस्तावेज जारी कर रहा था. उसने बताया कि इस काम में और लोग भी लगे हैं. उसकी सूचना के आधार पर नौ अन्य को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें- कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी बड़ी कामयाबी, इनोवेशन को मिलेगी गति : भारत बायोटेक

पुलिस ने 9,000 फेक आधार कार्ड, 9,000 पैन कार्ड, 12,200 RC बुक, 6,240 फर्जी मतदाता पहचान पत्र समेत कई फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने तीन लैपटॉप, तीन प्रिंटर और नकदी भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details