दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fake Army Officer : फर्जी कैप्टन गिरफ्तार, लड़कियों को सेना में अधिकारी बनाने का देता था झांसा

Fake Army Officer Arrested, राजस्थान जोधपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेना के एक फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से डमी हथियार भी मिला है. आरोपी लड़कियों को सेना का अधिकारी बनाने का झांसा देता था.

Fake Army Officer Arrested
फर्जी कैप्टन गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2023, 8:52 AM IST

जोधपुर.आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना के कैप्टन की वर्दी पहन कर राइकाबाग स्टेशन पर उतरे एक युवक को पकड़ा, जिससे पूछताछ करने के बाद शुक्रवार रात को उदय मंदिर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. अब उदय मंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर खुद को जाट बटालियन का कैप्टन बताकर लड़कियों को सेना में अधिकारी बनाने का झांसा देता था. उससे एक डमी गन के साथ इंसास राइफल सहित अन्य हथियारों के फोटो भी मिले हैं.

उदयमंदिर थाने के एएसआई रामेश्वर लाल के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस को संदिग्ध युवक के सेना की वर्दी में सालासर एक्सप्रेस में यात्रा करने की जानकारी मिली थी. जिस पर शुक्रवार शाम में ट्रेन ने राइकाबाग स्टेशन पहुंचने पर जब युवक नीचे उतरा तो इंटेलिजेंस के जवानों ने उसे पकड़ा. उसके बाद उससे पूछताछ हुई तो खुद का नाम खेतड़ी निवासी रवि कुमार बताया. खुद को सेना में जाट बटालियन का कैप्टन बताया. पहचान पत्र भी दिखाया लेकिन पड़ताल में फर्जी पाया गया. पुलिस ने बताया कि गहन पूछताछ के लिए उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

पढ़ें :FAKE NIA OFFICER : गुजरात में फर्जी NIA अधिकारी धरा गया, ATS ने किए बड़े खुलासे

दो मोबाइल, तीन सिम, नकली गन और सात बैंक खाते मिले : पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम के अलावा पांच अतिरिक्त नंबर मिले. इसके अलावा उसके सात बैंक खाते, पांच एटीएम कार्ड भी मिले, जिनकी जांच की जा रही है. उसके फोन से सात ई-मेल आईडी और दो इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी मिली, जिसके मार्फत लड़कियों को सेना में अधिकारी बनाने की बाते करने का पता चला. उसने किसी से इसके लिए रुपये लिए या नहीं, इसके लिए विस्तृत पूछताछ होना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details