जोधपुर.आर्मी इंटेलिजेंस ने सेना के कैप्टन की वर्दी पहन कर राइकाबाग स्टेशन पर उतरे एक युवक को पकड़ा, जिससे पूछताछ करने के बाद शुक्रवार रात को उदय मंदिर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. अब उदय मंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर खुद को जाट बटालियन का कैप्टन बताकर लड़कियों को सेना में अधिकारी बनाने का झांसा देता था. उससे एक डमी गन के साथ इंसास राइफल सहित अन्य हथियारों के फोटो भी मिले हैं.
उदयमंदिर थाने के एएसआई रामेश्वर लाल के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस को संदिग्ध युवक के सेना की वर्दी में सालासर एक्सप्रेस में यात्रा करने की जानकारी मिली थी. जिस पर शुक्रवार शाम में ट्रेन ने राइकाबाग स्टेशन पहुंचने पर जब युवक नीचे उतरा तो इंटेलिजेंस के जवानों ने उसे पकड़ा. उसके बाद उससे पूछताछ हुई तो खुद का नाम खेतड़ी निवासी रवि कुमार बताया. खुद को सेना में जाट बटालियन का कैप्टन बताया. पहचान पत्र भी दिखाया लेकिन पड़ताल में फर्जी पाया गया. पुलिस ने बताया कि गहन पूछताछ के लिए उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.