दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गरबा गायिका वैशाली की मौत के पीछे फेसबुक फ्रेंड का हाथ, गिरफ्तार

मशहूर गरबा गायिका वैशाली बलसारा की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में वैशाली की फेसबुक फ्रेंड की संलिप्तता का पता चला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

गरबा गायिका वैशाली
गरबा गायिका वैशाली

By

Published : Sep 3, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 8:00 PM IST

वलसाड :मशहूर गरबा गायिका वैशाली बलसारा (Vaishali Bulsara died) का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने के मामले में पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. इस हत्या के पीछे वैशाली की फेसबुक फ्रेंड का हाथ होने का पता चला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान गायिका वैशाली का फेसबुक खंगाला गया, जिससे पता चला कि फेसबुक फ्रेंड बबीता ने पैसों के लिए उसकी हत्या कर दी. बबीता और वैशाली के बीच 25 लाख से ज्यादा रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. अब वैशाली का फेसबुक अकाउंट पुलिस साइबर टीम को भेज दिया गया है. इधर, पुलिस ने बबिता को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

गौरतलब है कि 34 वर्षीय गायिका वैशाली बलसारा 28 अगस्त की शाम को गुजरात के वलसाड जिले के पारदी तालुका में अपनी कार की पिछली सीट पर मृत (Garba singer Vaishali's death) मिली थी. इस मामले में उसके पति ने पिछली सुबह ही ये शिकायत दर्ज कराई थी कि वैशाली लापता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अतुल बांध के पास एक कार में एक महिला के मृत पाए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान गायिका के रूप में की है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला ने कहा कि, "महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. हमने पाया है कि मौत का कारण गला घोंटना है. हमें उनकी चप्पल ड्राइविंग सीट के नीचे मिली है. उसने कोई प्रतिरोध नहीं किया है, उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. यहां तक ​​कि उसके कपड़े भी सही सलामत थे, फटे नहीं थे."

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, वैशाली बलसारा 27 अगस्त की शाम को वलसाड शहर में अपने घर से निकली थी. वो ये कहकर निकली थी कि वह शहर के बाहरी इलाके में अयप्पा मंदिर के पास एक दोस्त से मिलने जा रही हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने घटना की जांच के लिए छह टीमें बनाई हैं." फोरेंसिक टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए कार से सैंपल लिए हैं और शव को पारडी रेफरल अस्पताल ले जाया गया है, जहां सोमवार सुबह उनका पोस्टमॉर्टम किया गया.

Last Updated : Sep 3, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details