सिडनी:विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों सिडनी में हैं. उन्होंने अमेरिका के मशहूर व्यापारी जॉर्ज सोरोस की पीएम मोदी पर तीखी टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयशंकर ने अमेरिकी अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस को आडे़ हाथों लेते हुए कहा 'पुराने, अमीर और खतरनाक' करार दिया है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज अभी भी सोचते हैं कि उनको यह निर्धारित करना चाहिए कि पूरी दुनिया कैसे काम करती है.
जयशंकर ने कहा कि उनके (जॉर्ज सोरोस) जैसे लोग सोचते हैं कि चुनाव अच्छा है, अगर वे किसी व्यक्ति को जीतते हुए देखना चाहते हैं और अगर चुनाव के नजीते अलग होते हैं तो उनके हिसाब से यह लोकतंत्र ही गलत है, जबकि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है.
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सोरोस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपनी टिप्पणी में कहा था कि अडानी पर स्टॉक हेरफेर का आरोप है और उनका स्टॉक ताश के पत्तों की तरह ढह गया है. मोदी इस विषय पर चुप हैं लेकिन उन्हें संसद और विदेशी निवेशकों के सवालों का जवाब देना होगा.