वडोदरा:विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के तहत शुक्रवार को वडोदरा पहुंचे. इस दौरान वह उन गांवों में जाएंगे, जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वडोदरा हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद गुजरात से राज्यसभा सदस्य जयशंकर आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के राजपीपला शहर के लिए रवाना हो गए.
गोद लिए गांवों का भी दौरा करेंगे जयशंकर:नर्मदा जिला अधिकारियों द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयशंकर शुक्रवार को जिले के चार गांवों का दौरा करेंगे, जिन्हें उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. जयशंकर सबसे पहले नर्मदा में तिलकवाड़ा तालुका के व्याधर गांव और गरुड़ेश्वर तालुका के अमदला गांव का दौरा करेंगे. इस दौरान वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और क्षेत्र में अब तक हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी लेंगे.
ये भी पढ़ें-विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा