दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में 25 हजार रुपये किलो वाली मिठाई, जानिए क्या है खास

गुजरात में इस बार दीपावली त्योहार पर मिठाइयों का बाजार गुलजार है. मिठाई विक्रेताओं ने भी लोगों की पसंद का खूब ख्याल रखा है. अहमदाबाद के मिठाई बाजार में इस बार 25 हजार रुपये किलो वाली मिठाई भी बिक रही है, जिसकी काफी डिमांड है.

Expensive sweets
Expensive sweets

By

Published : Nov 2, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 6:18 PM IST

अहमदाबाद: दीपावली के त्योहार पर हर घर में मिठाई खरीदी जाती है. चार सौ रुपये किलो, आठ सौ रुपये किलो, हजार से 15 सौ रुपये किलो मिठाई के दाम तो आम हैं, लेकिन अगर आप से कहा जाए कि 25 हजार रुपये किलो वाली मिठाई, तो आप इसे सपना मत समझिए, ये हकीकत है. जी हां, अहमदाबाद में ऐसी मिठाई बिक रही है जिसकी कीमत 25 हजार रुपये किलो है.

25 हजार रुपये किलो मिठाई

इस साल भले ही मिठाई के दाम 10 से 15 फीसदी तक बढ़े हैं, लेकिन लोग मिठाई खरीद रहे हैं. अहमदाबाद के लोग 25 हजार रुपये प्रति किलो वाली मिठाई भी खरीद रहे हैं. एक मिठाई की दुकान पर गोल्डन पिस्ता बॉल (Golden Pistachio Ball) और गोल्डन पिस्ता डिलाइट (Golden Pistachio Delight) 25,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. दुकान के मालिक जय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से गोल्डन पिस्ता नौजा डिलाइट नाम की मिठाई के साथ-साथ गोल्डन पिस्ता बॉल भी तैयार की गई है. इस मिठाई में गोल्डन फॉयल और 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है.

मिठाई दुकान के मालिक ने सुनिए क्या बताया

सबसे महंगे सूखे मेवे नौजा का इस्तेमाल
मिठाई में सबसे महंगे सूखे मेवे नौजा अन्य ड्राई फ्रूट्स और ममरा बादाम का भी इस्तेमाल किया जाता है. मिठाई में इस्तेमाल किया गया ड्राई फ्रूट ईरान, इराक और अफगानिस्तान से आता है और इसकी कीमत करीब ₹6 हजार प्रति किलो है.

पैकिंग शानदार, तुर्की से आए कारीगर ने तैयार की मिठाई

पैकिंग भी शानदार
इन मिठाइयों की पैकिंग भी शानदार है. इनके लिए खास तरह के ज्वेलरी बॉक्स तैयार किए गए हैं. इस मिठाई को बनाने के लिए तुर्की के कारीगर (Chefs from Turkey) बुलाए गए थे. यह मिठाई करीब 2 महीने तक खराब नहीं होती है. इन मिठाइयों की बड़े कारोबारियों और नेताओं के बीच अच्छी डिमांड है. करीब 10 लाख की मिठाई बिक भी चुकी है.

पढ़ें- गुजरात में बिक रही है 9000 रुपये प्रति किलो वाली यह मिठाई, जानें क्या है इसमें खास

Last Updated : Nov 2, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details