दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी के नए मंत्री बोले- जिम्मेदारी बड़ी है और समय कम, दिन-रात मेहनत करके फिर बनाएंगे सरकार - दिन-रात मेहनत करके फिर बनाएंगे सरकार

योगी सरकार के कैबिनेट में शामिल हुए 4 राज्यमंत्रियों ने राजभवन में शपथ ग्रहण करने के बाद ETV BHARAT से खास बातचीत की. पेश बातचीत के प्रमुख अंश-

योगी के नए मंत्री बोले
योगी के नए मंत्री बोले

By

Published : Sep 27, 2021, 1:43 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार में 7 सूरमाओं को जगह दी गई है. राजभवन में रविवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजदूगी में एक कैबिनेट मंत्री के साथ 6 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण करने के बाद 4 राज्यमंत्रियों ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए कम समय अधिक काम करने का दावा किया है.

राज्य मंत्री की शपथ ग्रहण करने के बाद संगीता बिंद ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी संगठन और सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि समय बहुत कम है और हमें दिन रात मेहनत करके 2022 के विधानसभा चुनाव में फिर से अपनी जीत दर्ज करनी है.

दिन-रात मेहनत करके फिर बनाएंगे सरकारः संगीता बिंद

राज्यमंत्री डॉ. संगीता बलवंत बिंद.

राज्यमंत्री संगीता बिंद ने कहा कि सरकार और संगठन ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है इसलिए वह केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करती हैं. देवतुल्य कार्यकर्ताओं नागरिकों का धन्यवाद देती है कि बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. उन्होंने कहा कि मुझे यह जो बड़ा अवसर दिया गया है वह मैं प्रदेश और संगठन के लिए बेहतर करने का काम करूंगी. मैं पिछड़ी जाति की बिंद मछुआरा बिरादरी से आती हूं और भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलती है. सबका साथ सबका विकास की नीति पर भारतीय जनता पार्टी काम करती है और इसी को हम लोग भी आगे बढ़ाने का काम करते हुए प्रदेश भर में काम करेंगे, जिससे हमारी सरकार बन सके.

राज्यमंत्री संगीता बिंद ने कहा कि कई दलों के लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं और जिस प्रकार से हमने 2017 में बहुमत की सरकार बनाई थी उससे भी ज्यादा बहुमत के साथ हम 2022 में सरकार बनाएंगे और जनता के लिए काम करने का काम करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी काम किए हैं. मुस्लिम महिलाओं का भी दर्द समझा है और तीन तलाक जैसा कानून लाने का काम किया गया है. इसके अलावा तमाम अन्य बड़े काम केंद्र और राज्य सरकार ने किए हैं और इन्हीं कामकाज के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे और 2022 में दोबारा सरकार बनाने में सफल होंगे.

2022 में जीत को लेकर हम निश्चिंत हैं, फिर बनाएंगे सरकारः धर्मवीर प्रजापति

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति.

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हम हमेशा काम करते हैं और मंत्रिमंडल विस्तार से पहले 3 महीने का कामकाज का हमने रोडमैप प्रदेश नेतृत्व के साथ बातचीत करके तैयार किया है. कोरोना संकट काल के समय जब विपक्ष के लोग कहीं नजर नहीं आ रहे थे. उस समय भारतीय जनता पार्टी संगठन के लोग और सरकार के लोक सेवा कार्य में लगे हुए थे. विपक्ष के लोग छोटे-छोटे दलों के साथ जातियों के गठजोड़ को लेकर गठबंधन कर रहे हैं. वह चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, जबकि हम चुनाव में पूरी तरह से जीत के लिए निश्चिंत हैं. हम अपने कामकाज के आधार पर 2022 में सरकार बनाने जा रहे हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कामकाज और उपलब्धियों के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे. जनता हमें पसंद कर रही है और जनता की पसंद के आधार पर ही हम 2022 में एक बार फिर सरकार बनायेंगे.

काम के दम पर लगातार बना रहे हैं सरकार, फिर बनाएंगेः दिनेश खटीक

राज्यमंत्री दिनेश कुमार खटीक.

राज्यमंत्री का शपथ ग्रहण करने के बाद अनुसूचित जाति से आने वाले दिनेश खटीक ने ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम अपने कामकाज और उपलब्धियों के दम पर 2014 से लेकर अब तक सरकार बना रहे हैं. आगे 2022 में फिर अपने कामकाज के आधार पर सरकार बनाने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास की नीति पर हम काम कर रहे हैं और पूरे प्रदेश में खूब विकास हुआ है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क के क्षेत्र में हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है और इसी के दम पर हम प्रदेश में दोबारा 2022 में सरकार बनाने में सफल होंगे. कोरोना के संकट काल के दौरान भी हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है और विदेशों में भी हमारी सरकार की खूब तारीफ हुई है.गन्ना किसानों की समस्याओं पर राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में बहुत अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया है और आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों के लिए बड़ी सौगात देते हुए 25 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के लिए आगे भी तमाम तरह के बड़े काम करेगी. विपक्ष के जातियों के गठजोड़ के सवाल पर दिनेश खटीक ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हैं और इसी नीति को लेकर आगे बढ़ते हैं.

कम समय में ही विकास करके दिखाएंगेः संजीव कुमार

राज्यमंत्री संजीव कुमार.

सोनभद्र की ओबरा सीट से विधायक संजीव कुमार गौड़ को भी राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई है. संजीव कुमार गोंड अनुसूचित जनजाति से आते हैं. ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए राज्यमंत्री गौड़ ने कहा कि सोनभद्र के उम्भा की घटना कांग्रेस की ही देन थी. उसमें हमारे अपने लोग मारे गए. हम वहां के लोगों के लिए, अपने समाज के उत्थान के लिए काम करेंगे. कम समय में ही विकास करके दिखाएंगे.

सवाल: समय कम हैं और चुनौतियां ज्यादा हैं, कैसे विकास करेंगे?

जवाब: हां ये जरूर है. समय काफी कम है और चुनौतियां बहुत ज्यादा हैं, फिर भी भरसक प्रयास करेंगे कि जिस प्रकार से हमारे क्षेत्र में पिछड़ापन है उसको हम दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे. रात दिन एक कर देंगे. विधायक जब थे तो एक क्षेत्र में जाते थे. अब हमारे ऊपर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी हो गई है उसी को देखते हुए हम क्षेत्र का भी दौरा करेंगे और प्रदेश का भी विकास कराने का काम करेंगे.

सवाल:सोनभद्र के उमरा में कोई घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी को क्राइम कंट्रोल के मुद्दे पर घेरती है इस पर क्या कहेंगे?

जवाब: मैं कहना चाहता हूं जो भी उम्भा कांड की जड़ थी वह कांग्रेस की ही देन थी, क्योंकि वहां जो जमीन थी सोसाइटी की, कांग्रेस के ही लोगों ने उस जमीन को सोसाइटी के माध्यम से कराया था. हमारे समाज के लोग वहां पर रहते हैं, जितने लोग उस उम्भा कांड में मारे गए उसमें हमारे अपना खून था. हमारा अपना समाज था, नाते-रिश्तेदारी थी. कांग्रेस क्या बात करेगी, कांग्रेस वाले तो खुद उम्भा कांड कराने में अहम भूमिका निभाई थी.

सवाल: आप जिस वर्ग से आते हैं उस वर्ग के उत्थान के लिए क्या-क्या सोच रखा है?

जवाब: हमारा आदिवासी समाज सबसे निचले पायदान का समाज है. मैं भरसक प्रयास करूंगा कि उसका विकास हो सके. ज्यादा से ज्यादा उनका स्तर ऊंचा हो सके. शिक्षा हो स्वास्थ्य हो उसको दुरुस्त करने का काम करेंगे.

सवाल: विपक्षी दल ये आरोप लगाते हैं कि एससी एसटी वर्ग को ऊंचा स्थान नहीं दिया जाता है, लेकिन आज आपको मंत्री बनाकर आईना दिखाने का काम किया है?

जवाब: एकदम आईना दिखाने का काम किया है, क्योंकि पिछली सरकारों में चाहे जिसकी भी सरकार रही हो उन्होंने न कभी एसटी के बारे में सोचा न अनुसूचित जाति के बारे में सोचा. आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो सबको साथ लेकर चल रहे हैं सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं वह चाहे कोई भी जाति हो, कोई भी धर्म हो, सबको एक साथ लेकर विकास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details