आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
POP से पहले IMA में युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, कल देश को मिलेंगे 288 जांबाज
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड होगी. जिसके बाद देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिलने जा रहे हैं. वहीं, मित्र राष्ट्रों के 89 जीसी भी पास आउट होंगे. पढे़ं पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, आगजनी-पत्थरबाजी-तोड़फोड़
पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में मुसलमानों ने प्रदर्शन किया. दिल्ली, कोलकाता, हावड़ा, प्रयागराज, हैदराबाद, सहारनपुर समेत अन्य शहरों में प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. प्रयागराज में यूपी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. सूचना के मुताबिक, प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. नुपुर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इस बीच दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने कहा कि मस्जिद कमेटी की ओर से जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की अपील नहीं की गई थी. पढे़ं पूरी खबर.
राज्यसभा चुनाव : राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, सुभाष चंद्रा हारे, महाराष्ट्र में काउंटिंग रूकी
राज्यसभा की 16 सीटों पर आज चुनाव हुआ. यह चुनाव काफी गहमा-गहमी से भरा रहा. कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. इस बीच इस चुनाव के परिणाम भी आने लगे हैं. राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार की जीत हुई है, जबकि भाजपा के एक उम्मीदवार जीते. यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं. महाराष्ट्र में काउंटिंग रोक दी गई है.पढे़ं पूरी खबर.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक, परिवार ने कहा- दुआ करें
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तबियत बिगड़ गई है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके परिवार वालों ने दुआओं की अपील की है. वह 78 साल के हैं. वह लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उन्हें कैंसर की बीमारी है. मुशर्रफ 1999 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. कारगिल जंग से लिए मुशर्रफ को ही जिम्मेदार माना जाता है. मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाया था. तब वह वहां के सेना प्रमुख थे.पढे़ं पूरी खबर.
लद्दाख के सांसद ने ट्विटर पर शशि थरूर की उल्टी तस्वीर क्यों पोस्ट की ?
ट्विटर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ट्रोल हो रहे हैं. कई यूजर्स ने उनकी उल्टी तस्वीर ट्वीट की है. थरूर की आलोचना करने वालों में बीजेपी सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) भी शामिल है. पढे़ं पूरी खबर
बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन में तैनात कॉन्स्टेबल ने ली महिला की जान, फिर खुदकुशी कर ली
कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अचानक गोलीबारी कर वहां से गुजर रही महिला की जान ले ली. इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल ने भी खुदकुशी कर ली. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
4 दिन में 56 लोगों की सड़क हादसे में मौत, रोजाना 16 युवा गंवा रहे जान, इतनी खतरनाक क्यों उत्तराखंड की सड़कें?
सड़कें किसी भी प्रदेश की आर्थिक विकास की रीढ़ होती है, लेकिन जब ये ही सड़क खून से लथपथ होने से लगे तो वो सरकार और लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर देती है. उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसे और उनमें होती युवाओं की मौत ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड में रोजना 16 युवा अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं, पिछले 4 दिनों में हुए सड़क हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पढे़ं पूरी खबर
INTERESTING STORY :
बिहार के रफीक अदनान से मिलिए, 200 किलो से भी ज्यादा है वजन, खाता है हांडी भर चिकन
कटिहार के रफीक अदनान अपने मोटापे और खान पान को लेकर इलाके में काफी मशहूर हैं. इनकी उम्र तीस के पार है. लेकिन इनके खाने की लिस्ट देख हर कोई हैरान है. पढ़ें पूरी खबर...
VIDEO :
चलती ट्रेन पकड़ने दौड़ी टीचर, पैर फिसला, फिर क्या हुआ...देखिए VIDEO
लती ट्रेन में चढ़ना मौत का सबब बन सकता है. जी, हां कुछ ऐसा ही दिल दहलाने वाला वीडियो मिर्जापुर से सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त महिला का पैर फिसल गया और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गई. इससे महिला की मौत हो गई, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि महिला का नाम गीतांजलि है, जो कि अपने परिजनों के साथ दार्जिलिंग जा रही थी. रास्ते में कुछ खाने के लिए महिला उतरी कि तभी ट्रेन चल पड़ी. यह देख गीतांजलि तेजी से कोच की ओर दौड़ी और अचानक संतुलन बिगड़ने से वह चलती ट्रेन के नीचे आ गई, जिससे महिला की मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर.
मंत्री के भतीजे ने होमगार्ड प्लाटून कमांडर से की मारपीट, यूनिफॉर्म फाड़ा...देखें VIDEO
रेली में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण सक्सेना के भतीजे और उसके साथी पर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर ओमेंद्र पाल सिंह ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंत्री के भतीजे अमित कुमार और उसके साथी अंकित पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. अब पुलिस ने मामले में मंत्री के भतीजे अमित कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. अब मंत्री के भतीजे और उसके साथी पर होमगार्ड के प्लाटून कमांडर से मारपीट के मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.