आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
--- आज नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी द्रौपदी मुर्मू
द्रौपदी मुर्मू (droupadi murmu) आज शपथ लेंगी. इसके साथ ही ये तारीख इतिहास में दर्ज हो जाएगी. द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति (first tribal president) होंगी. 2007 में प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल करने के बाद अब द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना देश की लोकतांत्रिक परंपरा की एक सुंदर मिसाल है. पढ़ें पूरी खबर
--- आधार और मतदाता पहचान पत्र की लिंकिंग को चुनौती, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आधार और मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने वाले विवादास्पद कानून को कांग्रेस नेत रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कोर्ट में चुनौती दी है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है. याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर
--- मानसून सत्र : पक्ष-विपक्ष नहीं हुए सहमत तो अगले सप्ताह भी होंगे कामकाज प्रभावित
18 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी की वजह से दोनों सदनों का कामकाज अच्छा-खासा प्रभावित हुआ है. लोकसभा में मात्र 16 फीसदी ही कामकाज हो पाया है, जबकि राज्यसभा में 27 फीसदी कामकाज हो पाया. अगर दोनों ही पक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमत नहीं हुए, तो कल से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान भी शोर-शराबा ही देखने को मिल सकता है. एक दिन पहले ही कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इस मुद्दे को लेकर भी दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1-चहुं ओर गूंजा नीरज चोपड़ा की कामयाबी का शोर, PM मोदी ने कहा- ये लम्हा यादगार
नीरज चोपड़ा ने अमेरिकी जमीन पर जो कमाल किया है, उसका असर पूरे भारत पर दिख रहा है. भारत का राजनीतिक गलियारा भी इससे अछूता नहीं है. जहां सिर्फ राजनीति की बातें होती थीं, वहां भी फिलहाल खेल और नीरज चोपड़ा की बातें हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर हर कद के नेतागण तक सभी नीरज चोपड़ा का गुणगान कर रहे हैं. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि जेवलिन से खेलने वाले 24 साल के भारतीय नौजवान ने World Athletics Championships में जो किया है, उसकी साक्षी अब पूरी दुनिया है. पढे़ं पूरी खबर.
2- नहीं बाज आ रहा चीन, LAC के करीब फिर से भेजा फाइटर प्लेन
चीनी फाइटर जेट पिछले कुछ हफ्तों से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास उड़ान भर रहे हैं. हालांकि भारतीय वायुसेना खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. साथ भी इंडियन एयरफोर्स चीनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है. पढ़िए पूरी खबर...
3- स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश और डिसूजा को भेजा नोटिस
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani ) ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है. कांग्रेस नेताओं ने गोवा में बार चलाने का आरोप लगाते हुए स्मृति की बेटी को लेकर बयान दिया था. पढ़ें पूरी खबर
4- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, चीन पर नेहरू की आलोचना नहीं कर सकता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister rajnath singh) ने कहा कि भारत एक मजबूत और आत्मविश्वासी राष्ट्र बन गया है बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया. पढे़ं पूरी खबर