आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- Cariappa ground NCC event : शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली (Cariappa ground NCC event) को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री एनसीसी के गार्ड ऑफ ऑनर (PM Modi NCC event address) का निरीक्षण और मार्च पास्ट की समीक्षा भी करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
2 - RRB NTPC results : छात्र संगठनों का 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ
बिहार सहित देशभर में आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी (RRB NTPC Protest) का मुद्दा गरमाया हुआ है. छात्रों के प्रदर्शन का बिहार केन्द्र बना हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा छात्रों का यह प्रदर्शन (Railway Student Protest In Bihar) तब और केन्द्र में आ गया, जब बिहार के कई जिलों में ट्रेन के इंजन और बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसक हुए छात्रों के आंदोलन को साजिश का हिस्सा भी बताया जा रहा है, वहीं अब कई राजनीतिक दल खुलकर छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं. पढे़ं पूरी खबर.
कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Rahul Gandhi Punjab Visit: राहुल के दौरे से कांग्रेस के पांच सांसद रहे नदारद, जानें कारण
पंजाब विधानसभा मतदान (Punjab Assembly Elections) से पहले पंजाब कांग्रेस को एक के बाद एक झटका (One blow to Punjab Congress) लग रहा है. अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाली एक और खबर सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर.
2 - एअर इंडिया विनिवेश की प्रक्रिया पूरी, टाटा समूह को सौंपा गया 'महाराजा'
एअर इंडिया को टाटा समूह को (air india hand over to tata group) सौंप दिया गया है. आज दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे और टाटा चेयरमैन चंद्रशेखर ने बयान दिया कि एअर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बता दें कि अक्टूबर, 2021 में एअर इंडिया विनिवेश (air india disinvestment) का एलान करने के बाद सरकार ने 27 जनवरी को विनिवेश प्रक्रिया को पूरा करने का फैसला किया था.पढे़ं पूरी खबर.
3 - अमित शाह ने मथुरा में किया डोर-टू-डोर प्रचार, बोले- यूपी में फिर बनेगी भाजपा सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मथुरा में घर-घर चुनाव प्रचार (Amit Shah campaign in Mathura) शुरू करने से पहले वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार किया. इस दौरान महिलाओं और बच्चियों ने मथुरा की तंग गलियों में स्थित अपने घरों की छत से उन पर पुष्प वर्षा की. यहां उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा खिलेगा कमल और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पढ़ें पूरी खबर.
4 - parliament budget session : all party meeting करेंगे लोक सभा स्पीकर, कांग्रेस ने भी बुलाई रणनीतिक बैठक
संसद का बजट सत्र (parliament budget session) दो भागों में होगा. पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. इससे पहले लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक (om birla all party meeting) बुलाई है. पढे़ं पूरी खबर.
5 - टीएमसी राज्यपाल के खिलाफ 'संकल्प' प्रस्ताव लाने पर कर रही विचार, धनखड़ ने ममता पर लगाए आरोप
टीएमसी ने प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में संकल्प प्रस्ताव लाने की योजना बनाई है. पार्टी ने उन पर राज्य सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है. हालांकि, दूसरी ओर राज्यपाल ने एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संवैधानिक दायित्वों की अवहेलना का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.
6 - India-Central Asia Summit: अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा, बनाई गई यह कार्ययोजना
भारत और इच्छुक मध्य एशियाई देशों के बीच संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास (Joint counter terrorism exercise) आयोजित किया जाएगा. अधिक समझ को बढ़ावा देने के लिए भारत हर साल मध्य एशियाई देशों के 100 सदस्यीय युवा प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी (Hosting a 100 member youth delegation) करेगा.पढ़ें पूरी खबर.