आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - PM मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. हॉकी के जादूगर महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय 36 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित है. क्लिक करें
2. आज केजरीवाल लखनऊ में 'व्यवस्था बदलो महारैली' को करेंगे संबोधित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को लखनऊ में 'व्यवस्था बदलो महारैली' को संबोधित करेंगे. प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि यह रैली यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव का आधार बनेंगी. पढ़ें पूरी ख़बर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ से 12 की मौत, जांच समिति एक हफ्ते में देगी रिपोर्ट
नए साल के पहले ही दिन वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई. जिसमें 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मुआवजे की घोषणा की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी ख़बर
2. तीर्थयात्रियों के दो समूहों में झगड़े के कारण मची भगदड़ : श्राइन बोर्ड
जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत के बाद श्राइन बोर्ड ने एक बयान जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण भगदड़ हुई थी. पूरी खबर पढ़ने के लिएक्लिक करें
3. UP elections 2022: अखिलेश यादव की घोषणा, सत्ता में आने पर देंगे मुफ्त बिजली
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी चुनावी घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे और इसके साथ में किसानों की पूरी सिंचाई मुफ्त होगी. पढ़ें पूरी ख़बर
4. पंजाब में 'आप' की सरकार बनी तो कच्चे सफाईकर्मी किए जाएंगे पक्के : केजरीवाल
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि पंजाब में कच्चे सफाईकर्मी पक्के किए जाएंगे.क्लिक करें
5. कांग्रेस की जनता से अपील, महंगाई को रोकने के लिए भाजपा को हराएं
नए साल के पहले ही दिन कांग्रेस पार्टी ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नए साल पर केंद्र सरकार ने देशवासियों को महंगाई का तोहफा दिया है. पढ़ें पूरी ख़बर
6. इस राज्य के 30 से ज्यादा मंत्री, सांसद और विधायक हुए कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों में 10 से अधिक मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसे लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. पढ़िये पूरी ख़बर
7. दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों में 54 फीसदी ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कोविड-19 के आ रहे कुल मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट से 54 फ़ीसदी मरीज संक्रमित हैं. गुरुवार को यह 46 प्रतिशत था. पढ़े खबर
8. तिरुपति, श्रीशैलम मंदिरों के पुजारियों ने पीएम मोदी को दिया आशीर्वाद
हिंदुओं के लिए प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में शामिल तिरुपति और श्रीशैलम मंदिरों के पुजारियों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकाल की और उन्हें मंदिरों का 'प्रसाद' प्रदान किया. पढ़ें ख़बर
9. फ्रांस पर फिर टूटा कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 2,32,200 मामले
फ्रांस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से रोजाना 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. अकेले शुक्रवार 31 दिसंबर को ही कोरोना के 2,32,200 मामले सामने आए हैं. जो फ्रांस में 24 घंटे में कोरोना के मामले मिलने का नया रिकॉर्ड है. क्लिक कर पढ़ें ख़बर