दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च

ईटीवी नेटवर्क ने आज से 'ईटीवी बाल भारत' नाम से 12 भाषाओं में नए चैनल की शुरुआत की है. बच्चों की पसंद को ध्यान में रखकर इस चैनल के कंटेंट को तैयार किया गया है.

By

Published : Apr 27, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 11:26 AM IST

etv bal bharat exclusive childrens channel launched
बच्चों के लिए लॉन्च हुआ ईटीवी बाल भारत

हैदराबाद : बच्चों को कार्टून की दुनिया में नए अनुभव देने के लिए ईटीवी नेटवर्क ने आज 12 भाषाओं में 'ईटीवी बाल भारत' नया चैनल लॉन्च किया. इस चैनल में बच्चों के लिए हिंदी में खास कार्यक्रम दिखाए जाएंगे. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने चैनल को लॉन्च किया.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने चैनल को लॉन्च किया.

बता दें, आज के बच्चे जिस तरह के कार्यक्रमों को पसंद करते हैं, उसको ध्यान में रखकर चैनल के कंटेंट को तैयार किया गया है. चैनल पर एनिमेटेड सीरीज और कार्टून बेहद ही रोमांचक और शानदार तरीके से दिखाए जाएंगे. इसे देखकर बच्चे न सिर्फ प्रेरणा लेंगे, बल्कि उनका भरपूर मनोरंजन भी होगा.

बच्चों की चंचलता और उनकी जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर 'अभिमन्यु' जैसी एनिमेटेड सीरीज तैयार की गई है. इसे देखकर बच्चे भरपूर आनंदित होंगे. वहीं, लाइव एक्शन और एनिमेशन देखकर खुशी से झूम उठेंगे.

बच्चों के लिए समर्पित इस विशेष चैनल पर साहसिक, एक्शन और मनोरंजक कथाओं को बहुत ही रोचक अंदाज में पेश किया जाएगा. इसकी वजह से बच्चे खुद ही चैनल से जुड़ेंगे. चैनल पर जिस क्षेत्र की कहानी दिखाई जाएगी, बच्चे उस कहानी के खास प्रस्तुतीकरण में उस जगह की मिट्टी की खुशबू को भी महसूस कर सकेंगे.

बता दें, ईटीवी बाल भारत चैनल हैदराबाद स्थित ईटीवी नेटवर्क का हिस्सा है. रीजनल सैटेलाइट टेलीविजन में 'ईटीवी' मीडिया और एंटरटेंमेंट जगत का मशहूर ब्रांड है. ईटीवी बाल भारत हिंदी के अलावा अन्य प्रमुख भारतीय भाषाओं यानी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, असमिया, तेलुगु और तमिल भाषा में भी उपलब्ध होगा. इसके अतिरिक्त अंग्रेजी में भी इसे दिखाया जाएगा. ये सभी चैनल आज से एक साथ शुरू हो रहे हैं.

बता दें,ईटीवी बाल भारत डिश टीवी और टाटा स्काई पर उपलब्ध है. इस चैनल को देखने के लिए अपने केबल ऑपरेटर से संपर्क करना होगा.

Last Updated : Apr 27, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details