दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जासूसी कांड विवाद : तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के ट्वीट का स्वागत किया

कांग्रेस द्वारा टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के विधानसभा चुनाव के दौरान निशाने पर रहने को लेकर किए गए ट्वीट का टीएमसी ने स्वागत किया है.

जासूसी कांड विवाद
जासूसी कांड विवाद

By

Published : Jul 26, 2021, 6:03 AM IST

कोलकाता : पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से कथित जासूसी के आरोपों के बीच कांग्रेस ने ट्वीट कर रेखांकित किया है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जासूसी सॉफ्टवेयर के 'निशाने' पर थे क्योंकि 'मोदी सरकार की असुरक्षा अनंत है.' इस ट्वीट का तृणमूल कांग्रेस ने स्वागत किया है.

कांग्रेस का ट्वीट तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे से एक दिन पहले आया है. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन का संकेत एक दूसरे को दे रही हैं. अभिषेक बनर्जी की तस्वीर के साथ कांग्रेस के ट्वीट का स्वागत करते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने कहा कि यह दोनों पार्टियों के करीबी रिश्तों का रास्ता साफ करेगा.

ये भी पढ़ें - पेगासस स्पाईवेयर ने फिर उठाया डेटा सुरक्षा पर सवाल, जानें एक्सपर्ट की राय

राज्य में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट किया. कांग्रेस के राज्यसभ सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य ने दावा किया कि हर कोई वैकल्पिक राजनीतिक ताकत चाहता है जो भाजपा का मुकाबला कर सके.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details