दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : पर्यावरण से लगाव, बना दिया पेपर मास्क - इको फ्रेंडली मास्क

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कर्नाटक के मैंगलोर में रहने वाले एक पर्यावरण प्रेमी ने इको-फ्रेंडली पेपर मास्क बनाया है. पढ़ें पूरी खबर...

paper mask
paper mask

By

Published : Apr 19, 2021, 6:06 PM IST

बेंगलूरु :कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना आवश्यक है. बाजार में अलग-अलग मास्क उपलब्ध हैं. इन मास्क से हटकर कर्नाटक के मैंगलोर में रहने वाले एक पर्यावरण प्रेमी ने इको-फ्रेंडली मास्क बनाया है.

इको-फ्रेंडली पेपर मास्क

मैंगलोर का पेपर सीड संगठन पहले ही बाजार में विभिन्न प्रकार के पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों को पेश कर चुका है. अब संगठन द्वारा पर्यावरण के अनुकूल मास्क बनाया गया है. यह मास्क लोगों और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है.

पेपर सीड ऑर्गनाइजेशन के नितिन वास ने इस मास्क को तैयार किया है. इस मास्क में दो लेयर हैं. मास्क के अंदर की तरफ सूती के कपड़ा का इस्तेमाल किया गया है, वहीं कागज को बाहरी हिस्से पर लगाया गया है.

पढ़ें :-कोविड-19 : बारिश में कोरोना संक्रमण से बचाएगा यह वाटरप्रूफ मास्क

नितिन वास ने बताया कि यह मास्क इको-फ्रेंडली है. इस मास्क को पानी में धोया नहीं जा सकता और इसे एक महीने से ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details