बेंगलूरु :कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना आवश्यक है. बाजार में अलग-अलग मास्क उपलब्ध हैं. इन मास्क से हटकर कर्नाटक के मैंगलोर में रहने वाले एक पर्यावरण प्रेमी ने इको-फ्रेंडली मास्क बनाया है.
मैंगलोर का पेपर सीड संगठन पहले ही बाजार में विभिन्न प्रकार के पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों को पेश कर चुका है. अब संगठन द्वारा पर्यावरण के अनुकूल मास्क बनाया गया है. यह मास्क लोगों और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है.