दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : इनके पास है शानदार बाइक का कमाल कलेक्शन

कर्नाटक के उडुपी में रहने वाले रौशन शेट्टी के पास 1960 से अब तक की सबसे शानदार बाइक का कलेक्शन है. कलेक्शन में जावा से लेकर हार्ले डेविडसन बाइक शामिल है.

bikes
bikes

By

Published : Jan 23, 2021, 9:37 PM IST

बेंगलुरु :बाइक परिवहन का एक साधान है. अधिकांश लोग बाइक खरीदते हैं और इसे ठीक से मेंटेन नहीं कर पाते हैं, लेकिन पेशे से सिविल इंजीनियर रौशन शेट्टी ने लगभग 30 बाइकों को संभाल कर रखा है.

कर्नाटक के उडुपी में रहने वाले रौशन शेट्टी बाइक्स के शौकीन हैं. बाइक से इन्हें इतना प्यार है कि 1960 के दशक की बाइक को भी संभाल कर रखा है. इस बाइक प्रेमी के पास 30 बाइक हैं, जिनमें से 25 बाइक चलती हालत में हैं.

जावा उन दमदार बाइकों में से है, जिसे हर बाइक प्रेमी अपनी जिंदगी में एक बार चलाना चाहता है. जावा बाइक हर राइडर के लिए पसंदीदा बाइकों में से एक होती है और रौशन के पास शानदार 1962 जावा बाइक है. उनके कलेक्शन में लैंब्रेटा भी शामिल है. यह 1969 का मॉडल है. इसके अलावा 70 के दशक की शान विजय सुपर बाइक और एसडी बाइक के सात वेरिएंट शामिल हैं.

शानदार बाइक का कमाल कलेक्शन

रौशन के कलेक्शन में 35 सीसी की रॉयल एनफील्ड मोफा ने भी जगह बनाई है. इसी के साथ सबसे महंगी बाइकों में से एक हार्ले डेविडसन भी शामिल है.

इन बाइक्स की देख-भाल रौशन बिलकुल ऐसे करते हैं जैसे एक मां अपने बच्चे की करती है. ये बाइक्स एक किक लगाते ही स्टार्ट हो जाती हैं. रौशन अपनी कमाई का एक हिस्सा बाइक की देखभाल करने के लिए खर्च कर देते हैं.

कई बाइक तो रौशन ने एफआरएम, किंग्स राइड, मलनाड डायरीज और कई अन्य जैसे कई प्रतियोगिताओं में जीती हैं.

रौशन शेट्टी को बचपन से ही बाइक्स का शौक था और उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वे विभिन्न प्रकार की बाइकों का कलेक्शन रखेंगे.

पढ़ें :-शौक बड़ी चीज : इस शख्स के पास हैं अमिताभ और विनोद खन्ना के समय की गाड़ियां

रौशन ने बताया कि इन बाइकों को मेंटेन करना आसान काम नहीं है, क्योंकि बाइक के पुराने हो जाने के चलते इनके कुछ पुर्जे उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. साथ ही 30 बाइकों को घर पर पार्क करने में भी समस्या आती है. हालांकि, रौशन ने इन सभी बाइक्स को घर में अलग से बनाए गए शेड में रखा है.

रौशन कई बार इन बाइकों पर बैठकर हवाओं से बातें करते हुए विभिन्न पर्यटन स्थलों पर चले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details