बेंगलुरु :बाइक परिवहन का एक साधान है. अधिकांश लोग बाइक खरीदते हैं और इसे ठीक से मेंटेन नहीं कर पाते हैं, लेकिन पेशे से सिविल इंजीनियर रौशन शेट्टी ने लगभग 30 बाइकों को संभाल कर रखा है.
कर्नाटक के उडुपी में रहने वाले रौशन शेट्टी बाइक्स के शौकीन हैं. बाइक से इन्हें इतना प्यार है कि 1960 के दशक की बाइक को भी संभाल कर रखा है. इस बाइक प्रेमी के पास 30 बाइक हैं, जिनमें से 25 बाइक चलती हालत में हैं.
जावा उन दमदार बाइकों में से है, जिसे हर बाइक प्रेमी अपनी जिंदगी में एक बार चलाना चाहता है. जावा बाइक हर राइडर के लिए पसंदीदा बाइकों में से एक होती है और रौशन के पास शानदार 1962 जावा बाइक है. उनके कलेक्शन में लैंब्रेटा भी शामिल है. यह 1969 का मॉडल है. इसके अलावा 70 के दशक की शान विजय सुपर बाइक और एसडी बाइक के सात वेरिएंट शामिल हैं.
रौशन के कलेक्शन में 35 सीसी की रॉयल एनफील्ड मोफा ने भी जगह बनाई है. इसी के साथ सबसे महंगी बाइकों में से एक हार्ले डेविडसन भी शामिल है.
इन बाइक्स की देख-भाल रौशन बिलकुल ऐसे करते हैं जैसे एक मां अपने बच्चे की करती है. ये बाइक्स एक किक लगाते ही स्टार्ट हो जाती हैं. रौशन अपनी कमाई का एक हिस्सा बाइक की देखभाल करने के लिए खर्च कर देते हैं.