दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प.बंगाल : कोयला घोटाला मामले में ED की छापेमारी - प्रवर्तन निदेशालय

प्रवर्तन निदेशालय कोयला घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के कई स्थानों में छापेमारी कर रही है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई के महीने में होने वाले हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच पहले से ही केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई को लेकर जुबानी जंग जारी है.

enforcement directorate raids
enforcement directorate raids

By

Published : Feb 26, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 1:30 PM IST

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला घोटाला के मामलों के सिलसिले में दक्षिण कोलकाता, आसनसोल और आस-पास के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई टीमों ने शुक्रवार को कोयला तस्करी धन शोधन मामले में पश्चिम बंगाल में 15 ठिकानों पर तलाशी ली. बंगाल में चुनाव की तारीखों का एलान होने ही वाला है. ईडी ने यह कार्रवाई लगभग डेढ़ महीने बाद आई है जब उसने राज्य में 12 ठिकानों पर इसी मामले में तलाशी ली थी.

जांच से जुड़े ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ईडी की कई टीमें पश्चिम बंगाल के कोलकाता, पुरुलिया और दुगार्पुर में 15 ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं. अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी की कार्रवाई 11 जनवरी को एक दर्जन स्थानों पर मारे गए छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों के मूल्यांकन पर आधारित है.

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी के लोग कोलकाता के प्रिंसेप स्ट्रीट में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुभाष अर्जुन के ठिकानों की भी तलाशी ले रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी रोड और गणेश चंद्र एवेन्यू इलाके में कुछ अन्य व्यक्तियों के ठिकानों पर तलाशी जारी है.

पढ़ें-कोल स्कैम : कोलकाता में व्यापारी के घर सीबीआई की छापेमारी
उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की एक टीम हावड़ा पहुंची है. एजेंसी ने जनवरी में व्यवसायी गणेश बगडिया और संजय सिंह के कार्यालयों और आवासीय ठिकानों की तलाशी ली थी. माना जाता है कि बगडिया और सिंह की जोड़ी अवैध कोयला रैकेट सरगना अनूप माझी उर्फ लाला से जुड़ी है, जिसे सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में दर्ज कोयला तस्करी मामले में नामजद किया था.

सीबीआई ने ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के जनरल मैनेजर अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, सुरक्षा के ईसीएल प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र के सुरक्षा निरीक्षक कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआई और कजोरा क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी को भी अवैध कोयला तस्करी मामले में नामजद किया था.

Last Updated : Feb 26, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details