दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, 60 लोगों को सुरक्षित निकाला

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर

By

Published : Nov 20, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:38 PM IST

20:36 November 20

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (encounter) में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया. कुलगाम पुलिस और सेना ने मुठभेड़ स्थल से 60 लोगों समेत स्कूली बच्चों को बचाया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर कुलगाम जिले के आशमुजी इलाके में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलाई, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान मुदासिर अहमद वागे निवासी देवसर के रूप में हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक वह ए प्लस श्रेणी का आतंकवादी था और वर्तमान में आतंकवादी संगठन एचएम का ज़िला कमांडर था. वह 2018 से सक्रिय था. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने कश्मीर में आम नागरिकों की लक्षित हत्याओं की आतंकी घटनाओं में वृद्धि के चलते केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 5,500 से अधिक अतिरिक्त जवानों को घाटी में भेजा है. 

13:29 November 20

कुलगाम मुठभेड़

सुरक्षा को चाक चौबंद करने और जमीन पर बलों की तैनाती दिखाने की रणनीति के तहत सीएपीएफ की नई कंपनियां घाटी भेजी गई हैं. इनमें से 25 कंपनियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की हैं और शेष सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की हैं. सीएपीएफ की एक कंपनी में लगभग 100 कर्मी होते हैं.

पढ़ें- अब जम्मू-कश्मीर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बिखराव की स्थिति 

Last Updated : Nov 20, 2021, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details