दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शोपियां एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकी मारे जा चुके हैं.

शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़
शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़

By

Published : Apr 8, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:53 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में को मुठभेड़ की एक घटना में पांच अज्ञात आतंकवादी मारे गए, वहीं एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाबा मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

शोपियां में मुठभेड़

उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये. मारे गये आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details