दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: नौगाम मुठभेड़ में अलकायदा से जुड़े दो आतंकवादी ढेर - जम्मू कश्मीर पुलिस

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (encounter in nowgam) में दो आतंकियों को मार गिराया. दोनों आतंकी अलकायदा से संबद्ध आतंकवादी संगठन गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े थे.

encounter-in-nowgam
नौगाम में मुठभेड़

By

Published : Sep 14, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:47 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ (encounter in nowgam) में दो आतंकियों को मार गिराया. एडीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान पुलवामा जिले के रहने वाले ऐजाज रसूल नजर और शाहिद अहमद उर्फ अबू हमजा के रूप में हुई. दोनों अलकायदा से संबद्ध आतंकी संगठन गजवत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े थे. एडीजीपी ने बताया कि दोनों आतंकवादी दो सितंबर 2022 को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर मुनीर उल इस्लाम पर हुए आतंकी हमले में शामिल थे.

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि एक विशिष्ट इनपुट पर के आधार पर श्रीनगर के नौगाम इलाके में घेराबंदी शुरू की गई. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नौगाम थानाक्षेत्र के डांगेरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया.

नौगाम में मुठभेड़

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इस अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं.

Last Updated : Sep 14, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details