श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ रुक गई थी और इलाके में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रखा गया था. इस बीच एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देर रात को दोबारा शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, शुरुआती फायरिंग के बाद गोलीबारी बंद हो गई थी, लेकिन तलाशी अभियान जारी रखा गया था. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी.
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम राजपोरा इलाके में सर्च अभियान चला रही है, इस दौरान फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों ने राजपोरा इलाके में कुछ आतंकियों को घेर लिया है.