कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) :कुपवाड़ा जिले (Kupwara distric) के हंदवाड़ा (Handwara) के रेहान क्रालगुंड इलाके (Rehan Kralgund area) में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (encounter between militants and government forces) जारी है. आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर ढेर कर दिया है.
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रही मुठभेड़ आईजीपी कश्मीर (IGP Kashmir) के मुताबिक, इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen terror) के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों (One of the oldest & top commander) में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई (Mehrazuddin Halwai) उर्फ उबैद (Ubaid) को ढेर कर दिया गया है. वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है, यह एक बड़ी कामयाबी है.
पढ़ें-पंजाब : केएलएफ के इशारे पर हत्याएं करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के रेहान क्रालगुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल गोलिबारी का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेना की 32RR और CRPF (32 RR and CRPF) की संयुक्त टीम इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते ये ऑपरेशन शुरू किया गया. टीम ने उस इलाके की घेराबंदी की है, जहां से टीम पर फायरिंग हो रही है.