लंदन:ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने के बाद राडूकानू रातों रात स्टार बन गईं और अमेरिका में उन्हें कई कार्यक्रमों में बुलाया गया. वह अमेरिका में कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुकी हैं.
वह अमेरिकी 'टॉक शो' में जाने के अलावा 'न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज' का दौरा कर चुकी हैं. उन्होंने फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन से बात की. वहीं प्रीमियर लीग की टीम लिवरपूल के शीर्ष फुटबॉल कोच जर्गन क्लोप ने उन्हें शतक की प्रतिभा भी करार दिया.
यह भी पढ़ें:सुरक्षा आश्वासन के बाद भी NZC ने अपनी मर्जी से सीरीज स्थगित की : PCB
अमेरिकी ओपन में बतौर क्वालीफायर पहुंची 18 साल की राडूकानू का जीवन खिताब जीतने के बाद पूरी तरह बदल गया है. ट्रॉफी जीतने के एक हफ्ते बाद भी वह विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि उन्होंने अमेरिकी ओपन जीत लिया.