बेंगलुरु :कर्नाटक के कोडागुजिले में मंगलवार को एक 13 वर्षीय मादा हाथी की मौत हो गई. घटना यहां के चेय्यंदने क्षेत्र के पास एक गांव में घटी. कहा जा रहा है कि मादा हाथी को पकड़ने के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ट्रैंक्विलाइजर की अधिक मात्रा देने के कारण उसकी मौत हुई. इस घटना पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई. स्थानीय लोगों के साथ वन्य जीव प्रेमियों में भी हाथी की मौत की घटना से आक्रोश है.
कर्नाटक में मादा हाथी की मौत, ट्रैंक्विलाइजर की अधिक मात्रा देने का आरोप
कर्नाटक में एक मंगलवार को एक 13 वर्षीय मादा हाथी की मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि मादा हाथी को पकड़ने के दौरान ट्रैंक्विलाइजर की अधिक मात्रा देने के कारण उसकी मौत हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
हाल ही में कोडागु डिवीजन वन विभाग को तीन जंगली हाथियों को पकड़ने की अनुमति मिली थी, जो गांवों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. यह ऑपरेशन मंगलवार को भी चलाया जा रहा था. इस दौरान दोपहर को एक जंगली मादा हाथी को देखा गया और उसे पकड़ने के लिए ट्रैंक्विलाइजर का उपयोग किया गया. लेकिन कुछ ही समय बाद मादा हाथी की मौत हो गई. वहां मौजूद डॉक्टरों की मादा हाथी को बचाने की कोई कोशिश भी काम न आई.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में हाथी की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल