दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वी क्षेत्र में बिजली उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़ा, अन्य में गिरावट - कोलकाता

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 13 अक्टूबर तक पूर्वी क्षेत्र में बिजली उत्पादन 8.48 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि इस दौरान अन्य क्षेत्रों में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

others
others

By

Published : Oct 17, 2021, 6:27 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में अखिल भारतीय ताप बिजली उत्पादन 3.64 प्रतिशत घट गया, जबकि कुल उत्पादन में 2.92 प्रतिशत की कमी हुई है.

पूर्वी क्षेत्र में 13 अक्टूबर तक ताप बिजली उत्पादन 9.54 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पन बिजली के उत्पादन में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई. गौरतलब है कि इस दौरान देश के कुछ हिस्से कोयले की कम आपूर्ति के चलते बिजली संकट से जूझ रहे थे. उत्तरी क्षेत्र में इस दौरान कुल उत्पादन 5.10 प्रतिशत घट गया, जबकि ताप बिजली में 6.45 प्रतिशत की कमी हुई.

यह भी पढ़ें-केरल बाढ़-भूस्खलन : मृतकों की संख्या 23 तक पहुंची, प्रधानमंत्री ने सीएम से ली जानकारी

समीक्षाधीन अवधि के दौरान उत्तरी क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन तीन प्रतिशत बढ़ा. आंकड़ों के मुताबिक 13 अक्टूबर तक पश्चिमी क्षेत्र में बिजली उत्पादन 5.06 प्रतिशत घटा, जबकि दक्षिणी क्षेत्र में 5.10 प्रतिशत की गिरावट आई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details