दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव नतीजों से भाजपा उत्साहित, दिल्ली मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता-समर्थक, जानिए किस मंत्री ने क्या कहा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से भाजपा उत्साहित है. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता-समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से विशेष बातचीत की. इसके अलावा राज्य सभा सांसद और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन से भी बात की गई. जानिए चुनाव नतीजों पर ईटीवी भारत के सवालों पर किस मंत्री ने क्या कहा ?

rajeev chandrashekhar
rajeev chandrashekhar

By

Published : Mar 10, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 7:49 PM IST

नई दिल्ली :पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से भाजपा उत्साहित है. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता-समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से विशेष बातचीत की. इसके अलावा राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन से भी बात की गई. जानिए चुनाव नतीजों पर ईटीवी भारत के सवालों पर किस मंत्री ने क्या कहा ?

ईटीवी भारत के एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पंजाब में बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पंजाब में आप की प्रचंड जीत पर चंद्रशेखर ने कहा कि पंजाब के लोगों के पास कांग्रेस और अकाली का विकल्प था, लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक अकाली दल की सहयोगी रही भाजपा के पास पंजाब में राजनीतिक जनाधार उतना मजबूत नहीं रहा.

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से विशेष बातचीत

हताशा में मिला आम आदमी को जनसमर्थन
उन्होंने कहा कि बैड और वर्स्ट च्वाइस के बीच पंजाब के लोगों ने हताशा में आम आदमी पार्टी को चुना है. मुफ्त बिजली जैसी घोषणाओं पर उन्होंने कहा कि आप कैसे इन घोषणाओं को धरातल पर उतारेगी, आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा. आने वाले लोक सभा और विधानसभा चुनाव में ऐसे वादों की ज्यादा अहमियत नहीं होगी.

भाजपा के राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम से विशेष बातचीत

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भले ही आरोप लगाएं, लेकिन भाजपा आश्वस्त थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों में कानून-व्यवस्था, विकास और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर काम हुआ है, इसलिए लोगों ने भाजपा का समर्थन किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में कई मुद्दों पर मतदान किए गए, लेकिन सबसे बड़ा कारण पीएम मोदी की मैसेजिंग है, जिसमें वे 2014 से ही कह रहे हैं कि भाजपा विकास की राजनीति करेगी. भ्रष्टाचार को कोई स्थान नहीं दिया जाएगा. ऐसे में जनता को यकीन है कि भाजपा और पीएम मोदी अपने कहे पर कायम हैं.

उत्तराखंड के सीएम का फैसला संसदीय बोर्ड में
दुष्यंत गौतम ने कहा कि एक तरीके से इस सफलता को प्रोमोशन कहा जा सकता है, लेकिन उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया जिसका परिणाम सामने है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, लेकिन अगले मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.

बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया

एक सवाल के जवाब में दुष्यंत गौतम ने कहा, कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार रजवाड़ों की तरह सपनों की दुनिया में रहता है. राज्यों से कांग्रेस के सफाए के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की विफलता के साथ ही देश का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि सजग और मजबूत विपक्ष होना चाहिए, लेकिन देश की बात होने पर तालमेल बनाकर चलना चाहिए.

विकास और विश्वास का दूसरा नाम मोदी
बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, भाजपा ने यूपी में परिवारवाद और जातिवाद का मिथक तोड़ दिया. उन्होंने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने के प्रयास पर कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए. शाहनवाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि यह मोदी फैक्टर और मोदी मैजिक की जीत है. उन्होंने कहा कि मोदी विकास और विश्वास का दूसरा नाम है.

चुनाव परिणाम आने पर दिल्ली भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल

2022 के चुनाव परिणाम
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. आप ने 117 में से 86 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान की अगुवाई में चुनाव लड़ने के बाद मिली जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को मिला जनसमर्थन दिखाता है कि किस प्रकार जनता ने नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है.

चुनाव परिणाम आने पर दिल्ली भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल (भाग-2)

पिछले विधानसभा चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो भाजपा पहले से ही चार राज्यों की सत्ता पर काबिज थी. चारों राज्यों में भाजपा ने सत्ता में वापसी की है. हालांकि, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी की हार हुई है. इसके अलावा यूपी में भी कई बड़े चेहरों को मात मिली है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 312 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. जबकि 2012 में सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी महज 47 सीटों पर सिमट गई. वहीं बसपा सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई.

पंजाब विधानसभा चुनाव
पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बना और 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 11 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी.

गोवा विधानसभा चुनाव
2017 में 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख पाई. नतीजतन गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी ने साल 2017 में मात्र 13 सीटें जीती थीं.

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.

Last Updated : Mar 10, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details