नई दिल्ली :पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से भाजपा उत्साहित है. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता-समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से विशेष बातचीत की. इसके अलावा राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन से भी बात की गई. जानिए चुनाव नतीजों पर ईटीवी भारत के सवालों पर किस मंत्री ने क्या कहा ?
ईटीवी भारत के एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पंजाब में बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. पंजाब में आप की प्रचंड जीत पर चंद्रशेखर ने कहा कि पंजाब के लोगों के पास कांग्रेस और अकाली का विकल्प था, लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक अकाली दल की सहयोगी रही भाजपा के पास पंजाब में राजनीतिक जनाधार उतना मजबूत नहीं रहा.
हताशा में मिला आम आदमी को जनसमर्थन
उन्होंने कहा कि बैड और वर्स्ट च्वाइस के बीच पंजाब के लोगों ने हताशा में आम आदमी पार्टी को चुना है. मुफ्त बिजली जैसी घोषणाओं पर उन्होंने कहा कि आप कैसे इन घोषणाओं को धरातल पर उतारेगी, आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा. आने वाले लोक सभा और विधानसभा चुनाव में ऐसे वादों की ज्यादा अहमियत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भले ही आरोप लगाएं, लेकिन भाजपा आश्वस्त थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों में कानून-व्यवस्था, विकास और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर काम हुआ है, इसलिए लोगों ने भाजपा का समर्थन किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में कई मुद्दों पर मतदान किए गए, लेकिन सबसे बड़ा कारण पीएम मोदी की मैसेजिंग है, जिसमें वे 2014 से ही कह रहे हैं कि भाजपा विकास की राजनीति करेगी. भ्रष्टाचार को कोई स्थान नहीं दिया जाएगा. ऐसे में जनता को यकीन है कि भाजपा और पीएम मोदी अपने कहे पर कायम हैं.
उत्तराखंड के सीएम का फैसला संसदीय बोर्ड में
दुष्यंत गौतम ने कहा कि एक तरीके से इस सफलता को प्रोमोशन कहा जा सकता है, लेकिन उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया जिसका परिणाम सामने है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, लेकिन अगले मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.
एक सवाल के जवाब में दुष्यंत गौतम ने कहा, कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार रजवाड़ों की तरह सपनों की दुनिया में रहता है. राज्यों से कांग्रेस के सफाए के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की विफलता के साथ ही देश का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि सजग और मजबूत विपक्ष होना चाहिए, लेकिन देश की बात होने पर तालमेल बनाकर चलना चाहिए.
विकास और विश्वास का दूसरा नाम मोदी
बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, भाजपा ने यूपी में परिवारवाद और जातिवाद का मिथक तोड़ दिया. उन्होंने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने के प्रयास पर कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए. शाहनवाज ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि यह मोदी फैक्टर और मोदी मैजिक की जीत है. उन्होंने कहा कि मोदी विकास और विश्वास का दूसरा नाम है.