दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेमडेसिवीर इंजेक्शन की एमपी में हुई चोरी तो छत्तीसगढ़ में कालाबाजारी, जानें पूरा मामला

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं छत्तीसगढ़ में इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Effective
Effective

By

Published : Apr 17, 2021, 4:19 PM IST

भोपाल :राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए है. जैसे ही हमीदिया अस्पताल में 800 इंजेक्शन चोरी होने की सूचना पहुंची वैसे ही अस्पताल में सनसनी फैल गई. उसके बाद आनन-फानन में कोहेफिजा थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इंजेक्शन चोरी होने पर केस दर्ज कर लिया है.

इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आधार पर ही पता चल पाएगा कि आखिरकार चोरी किसने की है. वहीं अस्पताल स्टाफ पर चोरी की आशंका जताई जा रही है. कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेई ने बताया कि हमीदिया में रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी की घटना सही है. हम उसी केस में जुटे हुए हैं और शिकायत पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में इंजेक्शन की कालाबाजारी

वहीं छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है. रायपुर पुलिस ने कालाबाजारी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. रायपुर जिले में लॉकडाउन (Lockdown in Raipur district) और बढ़ती कोरोना महामारी के बीच आवश्यक औषधि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें लगातार देखने को मिल रही है. इसे रायपुर जिला प्रशासन (Raipur District Administration) ने गंभीरता से लिया है.

ऐसे लोगों को चिन्हांकित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलुिस ने बलौदाबाजार निवासी सूर्यकांत यादव और रोहिणीपुरम निवासी विक्रम सिंह को रायपुर में गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में भी पता लगा रही है. दोनों से पूछताछ में अगर और लोगों के नाम सामने आते हैं, तो उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

लगातार कार्रवाई की जाएगी: कलेक्टर
कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने कहा है कि ऐसे समय में जब कोरोना महामारी के रूप में लोगों के जीवन पर संकट आया है, जीवनरक्षक औषधि की कालाबाजारी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा है कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

निजी अस्पतालों में इंजेक्शन की सप्लाई नहीं

इससे पहले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए धमतरी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने सख्त कदम उठाया था. जिले के किसी भी निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर और मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्ची नहीं लिखने के निर्देश दिए गए थे. कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी और अधिक कीमतों में बेचे जाने की शिकायत कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य को मिली थी.

यह भी पढ़ें-पीएम की अपील पर जूना अखाड़े का फैसला, प्रतीकात्मक होगा महाकुंभ

आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि अब किसी भी निजी हाॅस्पिटल में मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्ची डाॅक्टर नहीं लिख सकेंगे और अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details