मुंबई :धन शोधन के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज (सोमवार) मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया. जिसके बाद उन्हें 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले अदालत ने गत गुरुवार को राउत की हिरासत की अवधि आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी. अदालत ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच में 'उल्लेखनीय प्रगति' की है. ईडी ने तब यह कहते हुए आठ और दिन की हिरासत मांगी थी कि उसने धन के लेनदेन में नयी जानकारियों का पता लगाया है.
पढ़ें:धन शोधन मामला : संजय राउत की पत्नी पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश