दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अगस्त तक बढ़ाई कस्टडी

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत भी धन शोधन के एक मामले में शनिवार को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुई थीं. धन शोधन का यह मामला एक 'चॉल' के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उससे संबंधित लेनदेन से जुड़ा है.

Sanjay Raut
संजय राउत

By

Published : Aug 8, 2022, 9:08 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 2:54 PM IST

मुंबई :धन शोधन के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज (सोमवार) मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया. जिसके बाद उन्हें 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इससे पहले अदालत ने गत गुरुवार को राउत की हिरासत की अवधि आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी. अदालत ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच में 'उल्लेखनीय प्रगति' की है. ईडी ने तब यह कहते हुए आठ और दिन की हिरासत मांगी थी कि उसने धन के लेनदेन में नयी जानकारियों का पता लगाया है.

पढ़ें:धन शोधन मामला : संजय राउत की पत्नी पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश

शिवसेना नेता को उपनगर गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में एक अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने शनिवार को उनकी पत्नी वर्षा राउत से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Aug 8, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details