नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे श्रीलंकाई व्यक्ति और उसके बेटे की मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के एक मामले में भारत स्थित संपत्तियां कुर्क की गई हैं. ईडी ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई गुनासेकरन उर्फ प्रेम कुमार और उसके बेटे दिलीप के खिलाफ की गई.ED attached immovable properties owned by sri lankans.
ईडी के मुताबिक, गुनासेकरन पर श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा पर हमले का भी आरोप लगा था. इसके मुताबिक, धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत तमिलनाडु में ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) पर एक बंगला और तिरुवन्नामलाई जिले में दो कृषि भूखंड कुर्क करने का एक अंतरिम आदेश जारी किया गया है. इन संपत्तियों की कीमत 33.7 लाख रुपये है.